नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अध्यक्षता में आज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक आयोजित होगी। यह बैठक डिजिटल माध्यम से होगी। इस बैठक में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शामिल होंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति और कारोबार एवं सम्पर्क बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हो सकती है। बैठक में प्रमुख मुद्दों के एजेंडे में रहने की उम्मीद है उनमें आतंकवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा और समृद्धि शामिल हैं।
Read More
PM Modi ने साईं हीरा ग्लोबल कन्वेंशन सेंटर पुट्टपर्थी का किया उद्घाटन
बता दें कि ये पहली बार है जब भारत एससीओ शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। पिछले सप्ताह निजी सेना ‘वैग्नर ग्रुप’ विद्रोह की घटना के बाद किसी बहुपक्षीय मंच पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यह पहली भागीदारी होगी। ‘वैग्नर ग्रुप’ का विद्रोह हालांकि अल्पाकालिक रहा था।
इस सम्मेलन में चीन, रूस और पाकिस्तान के अलावा भारत ने अन्य एससीओ सदस्य देशों कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान को भी आमंत्रित किया है। इसके साथ ही ईरान, बेलारूस और मंगोलिया को एससीओ परिषद की 23वीं बैठक में पर्यवेक्षक देशों के रूप में आमंत्रित किया है।