बाल-बाल बचे SDM और तहसीलदार, नेशनल हाईवे पर कार हुई दुर्घटना का शिकार

Spread the love

 

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

गरियाबंद। जिले में बीती रात ड्यूटी के बाद जिला मुख्यालय से देवभोग वापस लौटते समय SDM तुलसी दास मरकाम सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। उनकी स्कॉर्पियो सीजी 30 डी 9997 नेशनल हाइवे 130 सी में अनियंत्रित होकर धवलपुर नाला के पास पलट गई। घटना में वाहन के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

इस घटना में एसडीएम और स्कॉर्पियो चला रहे तहसीलदार विजय सिंह बाल-बाल बचे हैं। दोनों को मामूली चोंटे ही आई है। दरअसल, इस हादसे के वक्त गाड़ी की सेफ्टी के लिए दोनों एयरबैग्स खुले हुए थे, जिसकी वजह से दोनों की जान बच पाई है। दोनों को मामूली अंदरूनी चोंट आई है। घटना के बाद तत्काल एसडीएम तुलसी दास मरकाम व वाहन चला रहे नायब तहसीलदार विजय सिंह को आवाजाही कर रहे मददगार के द्वारा मैनपुर अस्पताल में ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया।


Spread the love