Live Khabar 24x7

SDO ने सरपंच से मांगे 30 हजार की रिश्वत, ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

August 6, 2024 | by Nitesh Sharma

 

राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सरपंच से रिश्वत की मांग करने वाले SDO को ACB ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि SDO ने सरपंच से बिल पास करने के एवज में पैसे की मांग की थी। जिसके बाद प्रार्थी की शिकायत पर ACB ने आज एक्शन लिया है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत मोहगांव के सरपंच जगन्नाथ वर्मा ने नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी के तहत् गौठान में लघु वनोपज बिल्डिंग, कचरा शेड बिल्डिंग, कुटकुट शेड और महिला शेड निर्माण कार्य के बिल भुगतान के लिए प्रभारी एसडीओ सौरम ताम्रकार के कार्यालय में बिल प्रस्तुत किया था। इस बिल को पास करने के लिए आरोपी ने प्रार्थी से 30 हजार रुपए की मांग की थी। लेकिन प्रार्थी रिश्वत नहीं देता चाहता था, बल्कि पकड़वाना चाहता था। पार्थी की शिकायत को ACB द्वारा सही पाए जाने पर ट्रेप आयोजित किया गया।

जिसमें प्रार्थी को आरोपी सौरभ ताम्रकार कार्यालय में भेजा गया। जहां उसे 30,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी सौरभ ताम्रकार को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय, भ्र.नि.अ. राजनांदगांव में पेश जायेगा। वहीं आरोपी के विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 

RELATED POSTS

View all

view all