कवर्धा : Second Phase Voting : लोकसभा चुनाव 2024 के दुसरे चरण का मतदान खत्म हो गया है। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कबीरधाम जिले में लोग हमेशा से ही मतदान को लेकर जागरूकता का परिचय देते आए हैं और निर्वाचन में मतदान प्रतिशत अन्य जिलों से ज्यादा देखने को मिलता है।
कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखण्ड अंतर्गत खम्हरिया गांव में युवती पूजा चंद्राकर की शादी मुंगेली जिले के लगरा गांव के युवक रमा चंद्राकर से 26 अप्रैल को संपन्न हुई। इस दौरान दोनों ने सात फेरे के बाद युवती की विदाई हुई, लेकिन युवती ने घर से निकल कर रास्ते में मतदान केंद्र पर डोली रोकवा दिया और युवती ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए जागरुकता का परिचय दिया है।
Read More : Loksabha Election 2nd Phase Voting : मतदाताओं में दिखा रहा उत्साह, छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 63.92% मतदान
वहीं बारात जाने से पहले दूल्हे ने मतदान किया। मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत औंधी के ग्राम नेवरगांव के मेघनाथ निर्मलकर ने अपनी शादी के दिन बारात जाने से पहले एक जागरूक मतदाता होने का फर्ज निभाया और बूथ क्रमांक 229 बोडेगांव में वोट डाल कर अपनी बारात में रवाना हुआ। इसी प्रकार गुहाटोला निवासी गणेश ने भी अपनी शादी के दिन बारात जाने से पहले अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए बारात जाने से पहले मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। इस तरह दोनों दुल्हों ने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किये। इसी तरह जिले के कई दुल्हनों ने विदाई से पहले अपना मताधिकार का प्रयोग किया।