बीजापुर। बीजापुर के बासागुड़ा थानाक्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तालपेरु नदी के किनारे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में पुलिस जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिरवाया। क्षेत्र में जवान सर्चिंग कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर DRG, CRPF और कोबरा के जवानों की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी। बासागुड़ा थानाक्षेत्र के चिपुरभट्टी के इलाके में तालपेरू नदी के किनारे जवानों की नक्सलियों के प्लाटून नंबर 9 – 10 के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें 6 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने नक्सलियों के शव के साथ मौके से हथियार बरामद किया है। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवान इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं। टीम के वापस पहुंचने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी।
बीजापुर में फोर्स को मिली कामयाबी पर विजय शर्मा ने कहा, “मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, परसो नक्सलियों ने तीन ग्रामिणों की हत्या की थी जिसके बाद तलाशी के लिए यह टीम गई थी। नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, तलाशी अभियान जारी है। चुनाव का आना-जाना लगा रहेगा लेकिन यह छत्तीसगढ़ की बड़ी समस्या है जिसे दूर करना है।