Live Khabar 24x7

Selja Vs Markam : छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नियुक्ति पर रार, PCC चीफ मरकाम बोले – जो निर्देश प्रभारी ने दिया है, उसकी करेंगे समीक्षा

June 23, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। Selja Vs Markam : देशभर की तरह छत्तीसगढ़ कांग्रेस संगठन में तकरार जारी है। एक ओर राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गेहलोत में तकरार है। वहीं छत्तीसगढ़ में पहले सीएम और स्वास्थ्य मंत्री और अब प्रदेश अध्यक्ष और पीसीसी चीफ में तकरार सामने आई है। 15 साल बाद मिली सत्ता को कांग्रेस खोना नहीं चाहती है। इसलिए सभी संभागो में सम्मलेन कार्यक्रम भी खत्म कर चुकी है।

Selja Vs Markam : प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने PCC चीफ मोहन मरकाम के एक दिन पहले जारी किए पदाधिकारियों के नियुक्ति आदेश को निरस्त कर दिया था। जिसके बाद कांग्रेस के अंदर की खींचतान को उजागर हो गई है।

कहा जा रहा है कि मोहन मरकाम इससे काफी नाराज है। लिहाजा कयास इस बात की भी लग रही है कि वो कुछ बड़ा कदम उठा तो नहीं लेंगे? मीडिया की तरफ से भी पूछे गये एक सवाल के जवाब में मरकाम ने कहा कि जो निर्देश प्रभारी ने दिया है, उसकी समीक्षा करेंगे।

Selja Vs Markam : मीडिया ने मोहन मरकाम ने कहा कि सैलजा मैडम ने जो पत्र लिखा है, उसमें नियुक्तियों के बारे में कहा गया है, उसकी हम समीक्षा करेंगे। दोबारा जब ये पूछा गया कि आपने जो नियुक्तियां की है, वो क्या प्रभावशील रहेगी या नहीं रहेगी, या फिर समीक्षा के बाद निर्णय लेंगे। जवाब में मरकाम ने कहा कि देखिये, अभी तो नियुक्तियां हुई है, आगे देखिये हम इसमें क्या कर सकते हैं, इस पर विचार करेंगे।

 

RELATED POSTS

View all

view all