रायपुर। राजधानी रायपुर के एक के बाद एक क्राइम केस से सनसनी फैल गई है। शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश नाले में मिली है। पिछले 48 घंटों में डबल मर्डर, हत्या, गैंगरेप के बाद संदिग्ध हालत में एक अधेड़ व्यक्ति की लाश मिली है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। वहीं रायपुर जिले की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे है।
जानकारी के अनुसार, कंकाली तालाब के पास आनंद वाचनालय स्थित नाले में एक अंधेड़ की अर्धनग्न लाश मिली है। लाश चादर से लिपटी हुई थी, जो तीन-चार दिन पुरानी बताई जा रही है। लाश काफी दिन तक पानी में पड़े होने के चलते डिकंपोज हो चुका है। पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताई है।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग की जिस नाले में लाश मिली है। इसका एक हिस्सा पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में तो वहीं दूसरा कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है। लाश मिलने की सूचना के बाद दोनों थाने के पुलिसकर्मी थाना क्षेत्र को लेकर उलझे रहे। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने लाश को नाले से बाहर निकलवाया।पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।