नई दिल्ली। Sensex Closing Bell : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। आज लगतार दूसरे दिन कारोबार में तेजी दर्ज हुई है। ऑल टाइम हाई पर दोनों सेंसेक्स और निफ्टी पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE वाला सेंसेक्स (Sensex) 803.14 यानी (1.26%) 64,718.56 पर बंद हुआ है। वहीं 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 216.95 अंक यानी (1.14%) 19,189.05 पर बंद हुआ है।
Read More : Share Market Closing : तीन दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, Sensex में 311 अंक की गिरावट, निवेशकों को 17 हजार का नुकसान
185 शेयर बना रॉकेट
Sensex Closing Bell : शेयर बाजर में आज अंतिम दिन BSE पर 3648 शेयरों की खरीदी बिक्री हुई जिसमें 1968 चढ़कर बंद हुए जबकि 1548 में गिरावट रही। साथ में 138 शेयरों के भाव में किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं देखने को मिला है। आज के 34 स्टॉक्स एक साल के निचले स्तर और 199 स्टॉक्स एक साल के हाई पर बंद हो गया है। 185 शेयरों ने अपर सर्किट छू लिया और 111 शेयरों ने लोअर सर्किट।
आज के बाजार से निवेशकों को बड़ा फायदा
Sensex Closing Bell : बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज बढ़कर 2,96,48,118.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार 28 जून को इनका मार्केट कैप 2,94,11,131.69 करोड़ रुपये था यानी कि आज की तेजी में निवेशकों की पूंजी करीब 2,36,987.17 करोड़ रुपये यानी करीब 2.37 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।