विधायक ईश्वर साहू के बेटे पर गंभीर आरोप, आदिवासी युवक के साथ की मारपीट, थाने पहुंचा मामला

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बेमेतरा। बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल साजा विधायक ईश्वर के बेटे पर बड़ा आरोप लगा है। विधायक ईश्वर के बेटे कृष्णा साहू पर आरोप है कि उसने आदिवासी युवक के साथ मारपीट की है। घटना को लेकर आदिवासी समाज में काफी आक्रोश है। वहीं ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना साजा थाने के चेचानमेटा की है।

बता दें कि अप्रैल 2023 को भुनेश्वर साहू की पीट-पीटकर हत्या की गई थी। साजा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बिरनपुर गांव में दो बच्चों के बीच मामूली कहासुनी के बाद हिंसा की शुरुआत हुई थी। बिरनपुर हिंसा में ईश्वर साहू के बड़े बेटे भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद भाजपा ने ईश्वर साहू को विधानसभा की टिकट दी थी। जिसके बाद सात बार के विधायक रविंद्र चौबे को ईश्वर साहू ने चुनाव में हराया था।


Spread the love