Live Khabar 24x7

Sex Racket Burst : शहर के इस कॉलोनी में चल रहा देह व्यापार का खेल, पुलिस ने की छापेमारी, 30 से अधिक युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में पकड़ाए

June 18, 2023 | by livekhabar24x7.com

भिलाई। Sex Racket Burst : भिलाई से लगातार देहव्यापार के मामलें सामने आ रहे है। पुलिस ने आज तड़के सुबह भिलाई के तालपुरी के पारिजात कॉलोनी में देह व्यापर की सूचना पर रेड किया। इस कार्रवाई के दौरान कई संदिग्ध कपल को हिरासत में लिया गया है जिन्हे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पूरा मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र के तालपुरी का है। जहां अधिकतर मकान मालिक ने अपने घर को किराए से दिए हुए है। पुलिस को लगातार देह व्यापर की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद सुबह करीब चार बने पुलिस ने अचानक दबिश दी है।

https://www.facebook.com/durgpolice/videos/221988717386011/

इस छापामारी कार्रवाई में 15 थाना प्रभारियों की अलग अलग टीम बनाई गई थी। पुलिस की टीम ने अलग-अलग बिल्डिंग में जाकर दबिश दी है। इस दौरान पुलिस ने 30 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। कार्रवाई में कई लड़का और लड़की संदिग्ध अवस्था में पकडे गए हैं।

कॉलोनी के भीतर कई गाड़ियां लावारिश हालत में रखी हुई है। जिसमें गाड़ी में नंबर भी नहीं लिखा है और न ही किसी गाड़ी के कोई मालिक हैं। पुलिस सभी गाड़ियों को जब्त कर थाना लेकर आई है।

बता दें कि इस कॉलोनी में कुछ साल पहले इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई थी। जिसके बाद अब दूसरी बार ये कार्रवाई की गई है। फिलहाल पुलिस लगातार कार्रवाई की गई है। ये कार्रवाई करीब दो घंटे और चलेंगी।

RELATED POSTS

View all

view all