कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ हुआ है। जहां पुलिस ने दो जगहों पर रेडमार्कार दो पुरुष और 8 युवती को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में युवतियां एजेंट के जरिये यहां लाई गई थी। सभी युवतियां अलग-अलग शहरों की रहने वाली है। पुलिस की रेड की भनक से एजेंट फरार हो गया है। पुलिस एजेंट की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, कवर्धा शहर में लगातार देह व्यापकर की शिकायत सामने आ रही थी। जिसके बाद आज पुलिस ने राजनांदगांव बायपास रोड स्थित मकान और खुटु रोड स्थित मकान में छापा मारा। पुलिस ने इन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया।