Sharad Pawar Resign : राजीनीति के चाणक्य शरद पवार ने NCP पद छोड़ने का किया ऐलान, बोले – चाहता हूं कोई और संभाले जिम्मेदारी

Spread the love

 

मुंबई। Sharad Pawar Resign : राजनीती के चाणक्य शरद पवार (Sharad Pawar) ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में उनकी किताब के विमोचन का आज कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने एनसीपी (NCP party) अध्यक्ष का पद छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि मैं अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट ले रहा हूं। शरद पवार ने कांग्रेस छोड़कर 1999 में एनसीपी का गठन किया था।

पुस्तक विमोचन के दौरान बड़ी घोषणा

Sharad Pawar Resign : शरद पवार आज मुंबई में अपनी पुस्तक ‘लोक माझे सांगाती’ का विमोचन करने यशवंतराव चव्हाण ऑडिटोरियम पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बड़ी घोषणा कर दी, जिससे सभी को चौंका कर रख दिया है। शरद पवार ने कहा, ‘मुझे लंबे समय तक पार्टी के नेतृत्व का मौका मिला। मैंने अध्यक्ष पद की कई साल जिम्मेदारी निभाई। मैं चाहता हूं कि कोई और इस जिम्मेदारी को संभाले। अब मैं अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट ले रहा हूं।’

Sharad Pawar Resign : इस घोषणा के बाद से एनसीपी के तमाम बड़े नेता हांथ जोड़ने लगे। वहीं समर्थकों ने भी समर्थन में नारे बाजी शुरू कर दी। शराब पवार ने हाल ही में एक कार्यक्रम में पार्टी पद से इस्तीफे पर इशारा भी किया था। उन्होंने कहा था कि अब नेतृत्व परिवर्तन का सही वक्त है।

नए अध्यक्ष चुनाव के लिए कमेटी तैयार

Sharad Pawar Resign : शरद पवाद के बाद एनसीपी के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होने है। जिसके लिए कमेटी बना दी गई है। इस समिति में दिलीप वलसे पाटिल और नरहरि भी है। अजित पवार ने कहा है कि इस समिति का फैसला सभी को मंजूर होगा।

Sharad Pawar Resign : इसी कार्यक्रम के दौरान शरद पवार ने कहा था, ‘सोचिए किसे टॉप पर लाना है। नगर निकाय चुनाव में संगठन की ओर से चुनाव लड़ने का मौका दिया जाएगा। इससे एक नया नेतृत्व बनेगा।’ शरद पवार को राजनीति का चाणक्य कहा जाता है। माना जाता है कि वह अपनी बात इशारों मे कह देते हैं। इस कार्यक्रम के जरिए भी पवार ने संकेत दे दिए थे।

 

 

 


Spread the love