Share Market : दलाल स्ट्रीट में रिलायंस समेत 5 शेयरों का रहा जलवा, Durlax Top Surface की लिस्टिंग से निवेशकों को 60 % मुनाफा

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार नए शिखर पर पहुंच गया। आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 620.73 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 78,674.25 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 147.50 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 23,868.80 अंक के नए शिखर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 23,670.45 और 23,889.90 के रेंज में कारोबार हुआ।

डर्लैक्स टॉप सरफेस के आईपीओ की लिस्टिंग

डुर्लैक्स टॉप सरफेस (Durlax Top Surface) के आईपीओ की आज यानी बुधवार को NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग हो गई। कंपनी का शेयर 60% प्रीमियम के साथ 109 रुपये पर लिस्ट हुआ। आईपीओ की लिस्टिंग ने निवेशकों को खुश कर दिया है क्योंकि इसमें पैसा लगाने वाले निवेशक 60 फीसदी के मुनाफे में हैं। सब्सक्रिप्शन स्टेटस और ग्रे मार्केट प्रीमियम से संकेत को देखते हुए निवेशक डुरलैक्स टॉप सरफेस के शेयर की कीमत में मजबूत लिस्टिंग गेन की उम्मीद कर रहे थे।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। रिलायंस, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा और अदाणी पोर्ट्स सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, एक्सिस बैंक, NTPC, बजाज फाइनैंस, ICICI बैंक, HUL, मारुति, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, L&T, एशियन पेंट्स, TCS, SBI और ITC भी लाभ में रहे। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। M&M, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, JSW स्टील और टाइटन सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, HDFC बैंक, HCL टेक, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और इंफोसिस नुकसान में रहे।

निवेशकों ने 1.21 लाख करोड़ रुपए कमाए

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 25 जून को बढ़कर 436.97 लाख करोड़ रुपये पहुंच आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 24 जून को 435.76 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love