नई दिल्ली। Share Market : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 434.30 अंक (0.59%) की गिरावट के साथ 72,623.09 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 141.90 अंक (0.64%) गिरकर 22,055.05 अंकों पर बंद हुआ है। लगातार छठे सेशन की तेजी पर ब्रेक लग गया है। जिससे निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है। तीसरे दिन के ट्रेडिंग सेशन में IT शेयरों और एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट दर्ज की गई।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील 1.99 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही स्टेट बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईसीआईसीआई बैंक समेत 10 कंपनियों के शेयर ग्रीन कलर में बंद हुए। वहीं NTPC का शेयर 2.76 प्रतिशत गिरकर क्लोज हुआ। इसके अलावा पावर ग्रिड, विप्रो, एचसीएल टेक, एलएंडटी, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, TCS और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 20 कंपनियों के शेयर गिरावट में रहे।
बाजार में गिरावट की वजह ?
बता दें कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कम होने की वजह से आईटी शेयरों में गिरावट आई जिसका असर बाजार के सेंटीमेंट पर भी पड़ा। साथ ही मुनाफावसूली के चलते भी बाजार नीचे आया।
Zee Entertainment के शेयर में गिरावट
सोनी ग्रुप कॉर्प की भारत इकाई के साथ मर्जर डील के पतन के बाद हाल ही में ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है। ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर में सालाना आधार 30 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है।
वहीं, पिछले छह महीनों में कंपनी का शेयर 36.11 प्रतिशत की गिरावट ले चुका है। ज़ी एंटरटेमेंट का शेयर (Zee Entertainment Enterprises Share) BSE पर आज 14.77 प्रतिशत या 28.50 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 164.50 रुपये पर क्लोज हुआ।
निवेशकों को 2.69 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 388.81 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 20 फरवरी को 391.50 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.69 लाख करोड़ रुपये घटा है।