नई दिल्ली। Share Market Closed : वित्त वर्ष 2024 के अंतिम कारोबारी दिन घरेलु शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 639.16 अंक यानी 0.88% की उछाल के साथ 73,635.48 अंकों पर बंद हुआ हैं। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 203.25 अंक यानी 0.92% की उछाल के साथ 22,326.90 के स्तर पर बंद हुआ।
गुरुवार के कारोबार में सबसे अधिक तेजी बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में देखने को मिली। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमश: 0.62% और 0.33% की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई के सभी सेक्टरोल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
Nifty-50 पर आज जिन शेयरों का सबसे ज्यादा बोलबाला रहा उन टॉप-5 परफॉर्मिंग शेयरों में पेंट बनाने वाली कंपनी ग्रासिम (Grasim), बजाज फिनजर्व (Bajaj Finserv), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp), बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance) और ऑयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर रहे।
जिन कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, उसमें श्रीराम फाइनैंस (ShriRam Finance), एक्सिस बैंक (Axis Bank), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और रिलायंस (RIL) के शेयर रहे।
निवेशकों की हुई 3.27 लाख करोड़ रुपए की कमाई
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 386.91 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 27 मार्च को 383.64 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.27 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।