Share Market Closing : दो दिन के ब्रेक के बाद शेयर बाजार में लौटी तेजी, निवेशकों को 1.54 लाख करोड़ रुपए का फायदा

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार में उछाल दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 112.65 अंक यानी (0.46%) की उछाल के साथ 24,433.20 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 391.26 अंक यानी (0.49%) की तेजी के साथ 80,351.64 अंकों पर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से रजिस्ट्रेशन फीस की माफी के बाद आज ऑटो सेक्टर के शेयर- मुख्य रूप से हाइब्रिड कार मेकर्स मारुति सुजुकी के शेयरों ने 6 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाई। मारुति समेत M&M, ITC, टाइटन और सन फार्मा सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर रहे। वहीं नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, L&T, ICICI बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, SBI, TCS, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट्स, HDFC बैंक और HUL के शेयर भी लाभ में रहे।

निवेशकों ने 1.54 लाख करोड़ रुपए कमाया

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 451.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 8 जुलाई को 449.71 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.54 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love