नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड हाई पर पहुँचने के बाद मामूली तेजी के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 51.69 अंक यानी (0.064%) की तेजी के साथ 80,716.55 अंकों पर बंद हुआ है।
वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 26.30 अंक यानी (0.11%) की बढ़त के साथ 24,613.00 के कारोबार पर बंद हुआ है। ऊपरी स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में मुनाफावसूली के चलते निचे लौट आए। जिसके बाद बाजार मामूली बढ़त पर बंद हुआ। हालांकि निवेशकों के संपत्ति में उछाल दर्ज किया गया है।
आज इन शेयरों में रही बढ़त और गिरावट
आज के कारोबार में एचयूएल 2.49 फीसदी, भारती एयरटेल 1.76 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.17 फीसदी, इंफोसिस 1.07 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.84 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.72 फीसदी, आईटीसी 0.68 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.56 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है। जबकि कोटक महिंद्रा बैंक 2.07 फीसदी, रिलायंस 1.37 फीसदी, एनटीपीसी 1.34 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.23 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।
निवेशकों ने 14,000 करोड़ रुपए कमाए
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 455.20 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 15 जुलाई को 455.06 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 14,000 करोड़ रुपये बढ़ा है।