Share Market Closing : आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी उछाल, Sensex में 1330 अंक ऊपर, निवेशकों को 7.17 लाख करोड़ का फायदा

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार में तगड़ी उछाल दर्ज की गई है। साथ ही निवेशकों को भी फायदा हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 1,330.96 अंक यानी (1.68%) की उछाल के साथ 80,436.84 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 वाले निफ्टी (Nifty) में 397.40 अंक यानी (1.65%) की तेजी के साथ 24,541.15 के स्तर पर बंद हुआ है।

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स

आज के कारोबार में टेक महिंद्रा के शेयर में 4.02 फीसदी, टाटा मोटर्स 3.47 फीसदी, महिंद्र एंड महिंद्रा 3.45 फीसदी, टीसीएस 2.91 फीसदी, एचसीएल टेक 2.65 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.60 फीसदी, टाटा स्टील 2.29 फीसदी, आईटीसी 2.17 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.17 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.07 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। गिरने वाले स्टॉक्स में माक्स फाइनेंशियल 2.21 फीसदी, ऑरोबिंदो फार्मा 1.12 फीसदी, वोल्टास 0.98 फीसदी, पीएनबी 0.47 फीसदी, एसआरएफ 0.42 फीसदी और अपोलो टायर्स 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है।

निवेशकों ने ₹7.17 लाख करोड़ कमाए

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 16 अगस्त को बढ़कर 451.46 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 14 अगस्त को 444.29 लाख करोड़ रुपये पर था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 7.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love