Share Market Closing : भाजपा की जीत का शेयर बाजार में जश्न, Sensex ने मारी 1384 अंक की छलांग, निवेशकों को हुआ तगड़ा फायदा
December 4, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। देश में पांच राज्यों के चुनाव के नतीजों का बड़ा आसार देखने को मिला है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 1,383.93 अंक यानी (2.05%) की बढ़त के साथ 68,865.12 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 418.90 अंक यानी (2.07%) बढ़कर 20,686.80 अंकों पर बंद हुआ है।
इसमें भी आईटीसी (ITC) के शेयरों में सबसे अधिक 4.68 फीसदी की तेजी रही। वहीं एनटीपीसी (NTPC), एक्सिस बैंक (Axis Bank), लर्सन एंड टुब्रो (L&T) और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर करीब 3.63% से लेकर 3.99% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
इसमें विप्रो (Wipro) का शेयर 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा मोटर्स (Tata Motors) 0.04% की मामूली गिरावट के साथ दूसरा लाल निशान में बंद होने वाला शेयर रहा।
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 4 दिसंबर को बढ़कर 343.45 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 1 दिसबर को 337.67 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ा।
RELATED POSTS
View all