Share Market Closing : धनतेरस से पहले शेयर बाजार में उछाल, निवेशकों को ₹4.28 लाख करोड़ हुआ फायदा

Spread the love

 

Share Market Closing

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में उछाल दर्ज की गई। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 602.75 अंक यानी (0.76%) की उछाल के साथ 80,005.04 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 158.35 अंक यानी (0.65%) की तेजी के साथ 24,339.15 अंकों पर बंद है।

टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 24 के शेयर आज हरे निशान में बंद हुए। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का शेयर सबसे ज्यादा लगभग 3 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। 2024-25 की दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन प्रॉफिट में 14.5 प्रतिशत की वृद्धि के चलते बैंक के शेयर में आज उछाल देखने को मिला। बैंक ने शनिवार को दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किये थे।

इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भी चढ़कर बंद हुए। वहीं एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर आज गिरावट में बंद हुए।

निवेशकों ने ₹4.28 लाख करोड़ कमाए

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 441.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 25 अक्टूबर को 436.98 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love