Share Market Closing : शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, Sensex 161 अंक गिराकर हुआ बंद, ये रहे आज ले टॉप गेनर्स

Spread the love

 

 

मुंबई। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला थम गया है। 6 दिनों की तेजी के बाद यह गिरावट देखने को मिली है। आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 161 अंक गिरकर 61,193 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयर वाला निफ्टी आज 57.80 यानी (0.32%) टूटकर 18,089.85 पर बंद हुआ है। आज का बाजार फेडरल रिजर्व की तरफ से मॉनिटरी पॉलिसी के एलान से पहले बंद हुआ।

Read More : Share Market : गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 250 अंक फिसला, निफ्टी का रहा ऐसा हाल

Share Market Closing : IT, मेटल्स, PSU बैंक और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही। सेंसेक्स के टॉप-30 में 10 स्टॉक्स तेजी के साथ और 20 गिरावट के साथ बंद हुए। हिंदुस्तान यूनिलीवर और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स रहे, जबकि भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स रहे।


Spread the love