नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते गिरावट दर्ज की गई है। आज के कारोबार में बैंकिंग, रिएल्टी, टेलीकॉम और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। वहीं फार्मा और FMCG शेयरों में तेजी का रुख रहा।
Share Market Closing : कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 310.88 अंक या 0.49 फीसदी टूटकर 62,917.63 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 67.80 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 18,688.10 के स्तर पर बंद हुआ।
निवेशकों को 17,000 करोड़ का नुकसान
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 15 जून को घटकर 290.72 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 14 जून को 290.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 17 हजार करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 17 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है।