नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 969.55 अंक या 1.37% बढ़कर 71,483.75 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों का वाला निफ्टी (Nifty) 273.95 अंक या 1.29 फीसदी बढ़कर 21,456.65 के स्तर पर बंद हुआ।
एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में सबसे अधिक 5.58 फीसदी की तेजी रही। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), इंफोसिस (Infosys), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर करीब 3.44% से लेकर 5.28% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
नेस्ले इंडिया (Nestle India) का शेयर 1.75 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं नेस्ले इंडिया (Nestle India), टाइटन (Titan), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 0.18% से लेकर 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद होने वाला शेयर रहा।
निवेशकों की बल्ले-बल्ले
बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 30 नवंबर को कारोबार खत्म होते समय 335.60 लाख करोड़ रुपये था, जो आज 15 नंवबर को बढ़कर 357.85 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस तरह दिसंबर महीने में अबतक निवेशकों की संपत्ति में करीब 22.25 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।