नई दिल्ली। Share Market Closing : हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है. कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 742.06 अंक यानी (1.14%) की बढ़त के साथ 65,675.93 अंकों पर बंद हुआ है. वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 231.90 अंक यानी (1.19%) चढ़कर 19,675.45 स्तर पर बंद हुआ हैं.
शेयर बाजार में तेजी दिखाने वाले शेयरों में गेब्रियल, स्टार सीमेंट, हिन्दवेयर और चेन्नई पेट्रोलियम शामिल है जबकि नुकसान उठाने वाले शेयरों में राजेश एक्सपोर्ट, ला ओपला, फोर्टिस, नैटको फार्मा और रेलीगेयर आदि शामिल है
बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी में बंपर तेजी की वजह से निवेशकों को 3 लाख करोड रुपए का फायदा हुआ है. दुनिया भर के शेयर बाजार में तेजी की वजह से भारतीयों शेयर बाजार में भी शानदार रैली दर्ज की गई. अमेरिका में महंगाई के कमजोर आंकड़ों की वजह से शेयर बाजार में बंपर तेजी दर्ज की गई है. बुधवार को शेयर बाजार में तेजी के दौर में गौतम अडानी ग्रुप की नौ लिस्टेड कंपनियों में से पांच के शेयरों में तेजी दर्ज की गई जबकि अंबुजा सीमेंट, अडानी पावर और अडानी टोटल गैस के शेयरों में मामूली कमजोरी दर्ज की गई.
खुदरा निवेशकों की दिलचस्पी की वजह से छोटे शेयरों में भी अच्छी तेजी दर्ज की गई और निफ़्टी स्मॉल केप 50 इंडेक्स 1.7 फ़ीसदी तक बढ़ गया. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केट कैप 3.1 लाख करोड रुपए बढ़कर ₹325.2 लाख करोड रुपए पर पहुंच गया है.