Live Khabar 24x7

Share Market Closing : बजट से पहले शेयर बाजार में कोहराम, Sensex में आई 802 अंक की गिरावट, निवेशकों को 1.82 लाख करोड़ का नुकसान

January 30, 2024 | by livekhabar24x7.com

Share Market Closing

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की है। अंतरिम बजट से पहले शेयर बाजार में कोहराम मच गया है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 801.67 प्वाइंट यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 71139.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं NSE का 50 शेयर वाले निफ्टी (Nifty) 215.50 प्वाइंट यानी 0.99 फीसदी टूटकर 21522.10 पर बंद हुआ है। सेक्टरवाइज आज निफ्टी के मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स कमजोर हुए हैं। निफ्टी बैंक 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

दूसरे कारोबारी दिन के टॉप लूजर और गेनर्स

मंगलवार के कारोबार में Tata Motors, BPCL, Grasim Industries, Eicher Motors और Adani Enterprises। निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Bajaj Finance, Titan Company, UltraTech Cement, NTPC और Bajaj Finserv निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

निवेशकों को 1.82 लाख करोड़ का नुकसान

पहले कारोबारी दिन पहले यानी 29 जनवरी 2024 को बीएसई लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 377.20 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 30 जनवरी 2024 को यह फिसलकर 375.22 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। ऐसे में निवेशकों की पूंजी आज करीब 1.82 लाख करोड़ रुपये घटी है।

RELATED POSTS

View all

view all