नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबार के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। शानदार उछाल के साथ शुरू होकर बाजार बढ़त बनाए रखने में कामयाब नहीं हो सका। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 808.65 अंक यानी (0.98%) की गिरावट के साथ 81,688.45 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 235.50 अंक यानी (0.93%) टूटकर 25,014.60 अंकों पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, BPCL और हीरो मोटोकॉर्प ने 3.54 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की। इसके विपरीत, इंफोसिस, ONGC, HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टाटा मोटर्स और विप्रो उन 13 शेयरों में से थे, जो 1.51% तक की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट्स, नेस्ले, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और एचडीएफसी बैंक टॉप लूजर शेयरों की लिस्ट में रहे। जबकि, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और भारतीय स्टेट बैंक टॉप गेनर्स रहे।
निवेशकों के ₹4.19 लाख करोड़ डूबे
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 461.06 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 3 अक्टूबर को 465.25 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.19 लाख करोड़ रुपये घटा है।