Share Market Closing : लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में छाई मायूसी, Sensex 542 अंक गिरा, Adani के शेयर्स में उछाल, निवेशकों को 1.01 लाख करोड़ की चपत

Spread the love

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे चौथे दिन शेयर बाजार गिरावट दर्ज की गई हैं। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 542.10 अंक यानी (0.82%) गिरकर 65,240.68 स्तर पर बंद हुआ हैं। इसी तरह NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 144.90 अंक यानी (0.74%) की गिरावट के साथ 19,381.65 पर बंद हुआ हैं। आज के कारोबार केवल 6 शेयर में ही तेजी देखने को मिली, अन्य 24 में गिरावट दर्ज हुई हैं।

पिछले कारोबारी सत्र में भी गिरावट का मंजर रहा। कल यानी बुधवार को भी सेंसेक्स 676 और निफ्टी 207 अंक टूटा था। मंगलवार (1 अगस्त) को भी सेंसेक्स 68 अंक गिरकर 66,459 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 20 अंक की गिरावट रही थी। ये 19,733 के स्तर पर बंद हुआ था।

Read More : Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन फ्लैट बंद हुआ बाजार, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में 3% की गिरावट

Share Market Closing : कारोबार के चौथे दिन बैंकिंग, रियल्टी और एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि मेटल, इंफ्रा और ऑटो शेयरों में दबाव रहा। वहीं फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। बात करें आज के कारोबार के निफ्टी के टॉप गनर्स की तो Adani Enterprises, Eicher Motors, Divis Labs, Infosys और Adani Ports ने बाजी मरी हैं। वहीं UPL, Titan Company, Bajaj Finserv, ONGC और ICICI Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

5000 करोड़ में सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण

Share Market Closing : अडाणी ग्रुप ने बड़ा फैसला लेते हुए 5000 करोड़ रुपए की एंटरप्राइस वैल्यू पर सांघी इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण कर लिया है। अम्बुजा सीमेंट ने एक्सचेंज को यह जानकारी दी हैं। बोर्ड ने सांघी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के 56.74% हिस्सा खरीद को मंजूरी दे दी हैं। सांघी इंडस्ट्रीज के 26% इक्विटी के लिए ओपन ऑफर आएगा। ये ओपन ऑफर 114.22 रुपए प्रति शेयर पर लाया जाएगा।

निवेशकों के डूबे पैसे

Share Market Closing : बाजार में गिरावट से निवेशकों को आज नुकसान हुआ हैं। BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 302.32 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 2 अगस्त को 303.33 लाख करोड़ रुपये था। जिसके अनुसार निवेशकों को आज के सेशन में 1.01 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ हैं।

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *