नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में फैसले से बाजार में गिरावट आई। खासकर आईटी शेयरों में भारी मुनाफावसूली दर्ज की गई है। इससे निवेशकों को भी नुकसान उठाना पड़ा।
कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 131.43 अंक यानी (0.16%) की गिरावट के साथ 82,948.23 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 41.00 अंक यानी (0.16%) टूटकर 25,377.55 अंकों पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
BSE के सेंसेक्स (Sensex) में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और HDFC बैंक 3.36 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। वहीं 19 शेयरों में TCS, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और सन फार्मा 3.46 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
उधर निफ्टी में 33 शेयर लाल निशान पर बंद हुआ है। इसके उल्ट, श्रीराम फाइनेंस, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया और HDFC बैंक में गिरावट दर्ज की गई है।
निवेशकों के ₹2.92 लाख करोड़ स्वाहा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 467.37 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 17 सितंबर को 470.29 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.92 लाख करोड़ रुपये घटा है।