नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में रौनक लौट गई हैं। लगातार तीन दिन की आई गिरावट के बाद अंतिम दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ हैं। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 480.57 अंक या 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 65,240.68 अंक पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 133 अंक या 0.69 फीसदी टूटकर 19,514.65 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स पर शेयरों का हाल
Share Market Closing : BSE Sensex पर इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 3.25 फीसदी उछाल के साथ बंद हुआ। इसी तरह टेक महिंद्रा, विप्रो और भारती एयरटेल के शेयर दो-दो फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ क्लोज हुए। वहीं एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर एक फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए। इनके अलावा इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।
Read More : Share Market Closing : हफ्ते के पहले दिन झूमा शेयर बाजार, Sensex ने लगाईं 367 अंक की चालनग, निवेशकों को 2.52 लाख करोड़ का मुनाफा
ये शेयर्स हुए लाल निशान पर बंद
सेंसेक्स पर आज एसबीआई में सबसे ज्यादा तीन फीसदी की टूट देखने को मिली। इसके अलावा एनटीपीसी, मारुति, टाटा मोटर्स, बजाज फिनजर्व, पावरग्रिड, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।
फिर फिसला रुपए
एक बार फिर भारतीय रुपए में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट देखी गई हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 82.84 के स्तर पर क्लोज हुआ। इससे पिछले सत्र में यह 82.73 के स्तर पर बंद हुआ था।
तेजी का प्रमुख कारण
बॉन्ड यील्ड में उछाल, अमेरिकी बाजारों में दबाव
ब्रेंट $85 के पार, जारी रहेगी सऊदी की उत्पादन कटौती
कल आए और आज आने वाले नतीजों का एक्शन
आज खुलेगा कॉनकॉर्ड बायोटेक का IPO
निवेशकों को बड़ा फायदा
BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 304.00 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 3 अगस्त को 302.29 लाख करोड़ रुपये था। जिससे निवेशकों को आज के कोरबार में 1.71 लाख करोड़ का फायदा हुआ हैं।