Share Market Closing : शेयर बाजार में लौटी हरियाली, Sensex ने लगाईं 350 अंक की छलांग, जानें आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स
April 4, 2024 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार में हरियाली लौट आई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 350.81 अंक यानी (0.47%) की उछाल के साथ 74,227.63 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 80.00 में (0.36%) बढ़कर 22,514.65 अंकों पर बंद हुआ है।
बैंक और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में एक फ़ीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई। निफ़्टी बैंक और निफ़्टी आईटी इंडेक्स एक फ़ीसदी से अधिक की तेजी पर बंद हुए हैं जबकि बीएसई स्मॉल कैप में 0.57 फ़ीसदी की तेजी दर्ज की गई। निफ्टी मिडकैप 100 भी मामूली तेजी पर बंद होने में सफल रहा है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
शेयर बाजार के टॉप गैनर्स में एचडीएफसी बैंक, टाइटन, आयशर मोटर्स, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एलटीआई माइंडट्री और डिवीज लैब के शेयर शामिल थे। वहीं टॉप लूजर्स की सूची में अडानी पोर्ट्स, ओएनजीसी, बीपीसीएल, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई, भारती एयरटेल और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल थे।
RELATED POSTS
View all