नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में फिर हरियाली लौट आई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 260.30 अंक (0.36%) यानी की उछाल के साथ के 72,664.47 स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 97.70 अंक की (0.44%) बढ़त के साथ 22,055.20 अंकों पर बंद हुआ है।
Read More : Share Market Closing : सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 73 हजार के पार, निवेशकों को 2.83 लाख करोड़ का नुकसान
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
शुक्रवार के कारोबार में निफ्टी-50 पर आज जिन शेयरों ने सबसे ज्यादा उछाल मारे उसमें टॉप-5 की लिस्ट में भारत पेट्रोलियम (BPCL), पावरग्रिड (Powergrid), NTPC, हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और आयशर मोटर्स (Eicher Motors) के शेयर रहे। BPCL के शेयरों ने आज सबसे ज्यादा 4.50 फीसदी का उछाल दर्ज किया। वहीं निफ्टी-50 पर जिन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली, उसमें टॉप पर टाटा ग्रुप की IT कंपनी TCS रही। TCS के शेयरों में 1.65 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद सिप्ला (Cipla), LTIMINDTREE लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस का नाम रहा।
निवेशकों ने 3.28 लाख करोड़ रुपए कमाए
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 396.62 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 9 मई को 393.34 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 3.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।