Share Market Closing : अंतिम दिन शेयर बाजार में लौटी हरियाली, Sensex में 600 अंक के करीब उछाल, निवेशकों की 60 हजार करोड़ की कमाई
April 19, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में हरियाली लौटी है। जिससे निवेशकों को राहत मिली है। शुक्रवार के कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स 599.34 अंक या 0.83% की तेजी के साथ 73,088.33 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 151.15 अंक या 0.69% चढ़कर 22,147.00 के स्तर पर बंद हुआ।
Read More : Share Market Closing : शेयर बाजार में कोहराम, Sensex 845 अंक की गिरावट के साथ बंद, निवेशकों को 4.94 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स में 30 शेयरों में, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, विप्रो, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी प्रमुख लाभ में रहे। वहीं, दूसरी तरफ नेस्ले इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मोटर्स और इंफोसिस प्रमुख रुप से नुकसान में रहे। वित्त वर्ष 2025 के लिए कंपनी का रेवेन्यू गाइडेंस बाजार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के बाद इंफोसिस में लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट आई।
निवेशकों ने की 60,000 करोड़ कमाई
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 393.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 18 अप्रैल को 392.89 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 60,000 करोड़ रुपये बढ़ा है।
RELATED POSTS
View all