नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी बरकरार है। लगातार तीसरे दिन बाजार में बढ़त दर्ज की गई हैं। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 594.91 अंक यानी (0.92%) की बढ़त के साथ 64,958.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 181.15 अंक या 0.94% बढ़कर 19,411.75 अंकों पर बंद हुआ।
लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में सबसे अधिक 2.16 फीसदी की तेजी रही। वहीं एक्सिस बैंक (Axis Bank), टाटा स्टील (Tata Steel), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयर करीब 1.84% से लेकर 2.14% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
वहीं भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में सबसे अधिक 0.72% की गिरावट रही। इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टाइटन (Titan) के शेयर 0.32% से लेकर 0.42% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।
निवेशकों को हुआ फायदा
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 3 नवंबर को बढ़कर 318.91 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 2 नवंबर को 315.22 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।