नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में तेजी दर्ज की गई है। BSE का सेंसेक्स (Sensex) 364.06 अंक यानी (0.55%) की बढ़त के साथ 65,995.63 के स्तर पर बंद हुआ है। इसी प्रकार NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 107.75 अंक यानी (0.55%) चढ़कर 19,653.50 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनैंस, टाइटन, इंडसइंड बैंक और ITC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा बजाज फिनसर्व के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 5.61 फीसदी तक चढ़े।
इन शेयरों में आई गिरावट
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। HUL, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, HDF बैंक और एक्सिस बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान HUL के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 0.93 फीसदी तक गिर गए। इसके अलावा L&T और नेस्ले इंडिया भी नुकसान में रहे।
निवेशकों का बड़ा लाभ
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 319.84 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 5 अक्टूबर को 317.84 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।