नई दिल्ली। Share Market Closing : करोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 727.70 अंक यानी (1.10%) चढ़कर 66,901.91 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाले निफ्टी (Nifty) 206.90 अंक यानी (1.04%) बढ़त के साथ 20,096.60 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के बाजार में बैंकिंग और ऑटो स्टॉक जमकर चले। एनएसई टॉप गेनर्स में एक्सिस बैंक सबसे ऊपर रहा। एक्सिस बैंक में 4% की बढ़त के साथ बंद हुआ। हीरो मोटोकॉर्प 3.5% की बढ़त के साथ क्लोज़िंग देने में सफल रहा। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.7 प्रतिशत की तेज़ी रही। विप्रो में 2.2 0 प्रतिशत की तेजी रही। एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.19 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए। जबकि टाटा मोटर्स के शेयर आज के कारोबार सत्र में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी में बंद हुए।
NSE टॉप लूज़र्स में अडानी एंटरप्राइजेज 1.2 की गिरावट के साथ बंद हुए। अडानी एंटरप्राइजेज में प्रॉफिट बुकिंग की वजह से संभवत: यह गिरावट आई। ओएनसीजी के शेयर भी 1.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए। डिविस लैब में भी 0.65 प्रतिशत की गिरावट रही, जबकि नेस्ले इंडिया के शेयर भी 0 .64% की घटकर बंद हुए। टाइटल कंपनी के शेयर भी आज के मार्केट में गिरावट में रहे।
बीएसई लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप अपने ऑल-टाइम हाई लेवल 336 लाख करोड़ रुपये यानी 4.02 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है। इसके साथ ही भारत दुनिया पांचवां सबसे मूल्यवान मार्केट बन गया है। भारत मई 2021 में तीन ट्रिलियन डॉलर के मुकाम पर पहुंचा था। दुनिया की बात करें तो इस लिस्ट में अमेरिका 48 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ पहले नंबर पर है। चीन (10.7 ट्रिलियन डॉलर) दूसरे, जापान (5.5 ट्रिलियन डॉलर) तीसरे और हॉन्ग कॉन्ग (4.7 ट्रिलियन डॉलर) चौथे नंबर पर है।