नई दिल्ली। Share Market Closing : भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को तेजी लौट गई। पिछले ट्रेडिंग सेशन में बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। बुधवार के कारोबार में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 230.02 अंक यानी (0.29%) की तेजी के साथ 80,234.08 अंकों पर बंद हुआ है। वही NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 80.40 अंक यानी (0.33%) की बढ़त के साथ 24,274.90 के स्तर पर बंद हुआ है। अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी तेज उछाल आया और इनमें 20 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में अदाणी पोर्ट्स का शेयर सबसे ज्यादा 6% से अधिक चढ़ गया। इसके अलावा NTPC, एचडीएफ़सी बैंक, बजाज फाइनेंस, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं टाइटन का शेयर 0.77% फिसल गया। साथ ही इंडसइंड बैंक, स्टेट बैंक, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, TCS, एचसीएल टेक के शेयर गिरावट में रहे।
निवेशकों को ₹4.82 लाख करोड़ का फायदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 444.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 26 नवंबर को 439.75 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.82 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।