नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 847 अंक की तेजी पर 72,568 के लेवल पर बंद होने में सफल रहा है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 247 अंक की तेजी पर 21,894 अंकों पर बंद हुआ है।
शेयर बाजार के कारोबार में आईटी कंपनियों के शेयरों में भारी तेजी दर्ज की गई है। जबकि सिप्ला, अपोलो हॉस्पिटल, बजाज फिनसर्व और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए हैं। एचडीएफसी लाइफ की तीसरी तिमाही के नतीजे आ गए हैं। कंपनी का मुनाफा साल 10 साल आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 367 करोड रुपए रहा है।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर टॉप गेनर स्टॉक में इंफोसिस, ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, एलटीआईमाइंडट्री और टीसीएस शामिल हैं। वहीं, सिप्ला, अपोलो हॉस्पिटल्स, एचडीएफसी लाइफ, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।