Share Market Closing : लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ बाजार, Sensex में 27 अंक की गिरावट, निवेशकों को 1.83 लाख करोड़ रुपए का फायदा

Spread the love

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 27.09 अंक यानी (0.037%) बढ़कर 73,876.82 के स्तर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 18.65 अंक (0.083%) की उछाल के साथ 22,434.65 के स्तर पर बंद हुआ है।

Share Market Closing : गेनर्स और लूजर्स

Nifty-50 पर आज बैंक, आईटी, फाइनैंशियल सर्विसेज (Financial Services), मीडिया जैसे सेक्टर्स में बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनियों की बात की जाए तो Nifty-50 पर टॉप-5 स्टॉक्स में श्रीराम फाइनैंस, NTPC, DIVI’S Laboratories Limited (Divis Labs), TCS और Tech Mahindra के शेयर रहे।Nifty-50 पर नेस्ले इंडिया (Nestle India), बजाज ऑटो, डॉक्टर रेड्डी, कोटक बैंक और ब्रिटानिया टॉप-5 सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज करने वाले शेयर रहे।

निवेशकों को 1.83 लाख करोड़ रुपए का फायदा

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 397.41 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 2 अप्रैल को 395.58 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.94 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *