मुंबई। Share Market Closing : कारोबार हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज शुरूआती कारोबार में तेजी देखी गई थी, वहीं अंत में हरियाली छाई रही। कारोबार के अंत आज सेंसेक्स (Sensex) 418 अंक बढ़कर 63,143 पर बंद हुआ है। वहीं 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 114.65 अंक की उछाल के साथ 18,716.15 पर बंद हुआ।
इस दौरान बीएसई में कुल 3722 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2117 में लिवाली जबकि 1469 में बिकवाली हुई। वहीं 136 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 36 कंपनियां हरे जबकि 12 लाल निशान पर रही वहीं दो के भाव स्थिर रहे।
बीएसई के सभी 19 समूहों में तेजी रही। इस दौरान रियल्टी 2.94, कमोडिटीज 0.90, सीडी 0.98, ऊर्जा 0.67, एफएमसीजी 1.38, वित्तीय सेवाएं 0.50, हेल्थकेयर 1.04, इंडस्ट्रियल्स 0.92, आईटी 0.50, दूरसंचार 1.69, ऑटो 0.03, बैंकिंग 0.25, कैपिटल गुड्स 0.79, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.80, धातु 1.03, तेल एवं गैस 0.57, पावर 0.45 और टेक समूह के शेयर 0.48 प्रतिशत चढ़ गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार का रुझान मजबूत रहा। इस दौरान जर्मनी का डैक्स 0.17, जापान का निक्केई 1.80, हांगकांग का हैंगसेंग 0.60, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.33 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.15 प्रतिशत चढ़ गया जबकि ब्रिटेन के एफटीएसई में 0.03 प्रतिशत की गिरावट रही।