नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। मुनाफावसूली के चलते बाजार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 426.87 अंक यानी (0.53%) की गिरावट के साथ 79,924.77 के स्तर पर बंद हुआ है। इसी तरह NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 108.75 अंक यानी (0.45%) गिरकर 24,324.45 अंकों पर बंद हुआ है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
बाजार को गिराने में बड़ा योगदान महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक का रहा है जो 6.69 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुआ है। टाटा स्टील 2.07 फीसदी , टीसीएस 1.85 फीसदी एचसीएल टेक 1.58 फीसदी, एसबीआई 1.27 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.02 फीसदी, इंफोसिस 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। तेजी वाले शेयरों में एशियन पेंट्स 3.20 फीसदी, एनटीपीसी 1.33 फीसदी, पावर ग्रिड 1.29 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.71 फीसदी, भारती एयरटेल 0.68 फीसदी, सन फार्मा 0.53 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।
निवेशकों के 1.18 लाख करोड़ रुपए डूबे
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 450.09 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 9 जुलाई को 451.27 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.18 लाख करोड़ रुपये घटा है।