नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। लगातार दूसरे दिन बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 535.88 अंक या 0.75% की गिरावट के साथ 71,356.60 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 148.45 अंक या 0.69 फीसदी लुढ़ककर 21,517.35 के स्तर पर बंद हुआ।
इसमें भी इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 1.69% की तेजी रही। इसके बाद आईटीसी (ITC), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 0.65% से लेकर 1.52 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।
इसमें भी कोटक जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) का शेयर 3.76 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं टाटा स्टील (Tata Steel), इंफोसिस (Infosys) , विप्रो (Wipro) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर 2.64% से लेकर 3.05 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
निवेशकों को तगड़ा झटका
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 365.11 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 2 जनवरी को 365.18 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 7,000 करोड़ रुपये घटा है।