Share Market Closing : तीसरे दिन शेयर बाजार में हाहाकार, Sensex में 906 अंक की गिरावट, निवेशकों के डूबे 13.5 लाख करोड़ रुपए
March 13, 2024 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 906.07 अंक यानी (1.23%) बढ़कर 72,761.89 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 338 अंक मतलब (1.51%) की बढ़त के साथ 21,997.70 अंकों पर बंद हुआ है। दलाल स्ट्रीट पर बिकवालों (sellers) के हावी रहने से निवेशक 13.5 लाख करोड़ रुपये के नुकसान में चले गए।
बेंचमार्क S&P BSE सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स आज 1 फीसदी से ज्यादा गिर गए और व्यापक सूचकांकों में 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। इसके अलावा, यूटिलटी, एनर्जी और मेटल शेयरों में भारी नुकसान और विदेशी निवेशकों की हालिया बिकवाली ने निराशा बढ़ा दी है।
बेंचमार्क सूचकांकों ने सत्र की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की, लेकिन दोपहर के कारोबार के दौरान बिकवाली तेज हो गई और सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में बंद हुए।
RELATED POSTS
View all