Share Market Closing : शेयर बाजार में अंतिम दिन हाहाकार! Sensex 800 अंक करीब टूटा, अमेरिका बना वजह
April 12, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 793.25 अंक यानी (1.06%) की गिरावट के साथ 74,244.90 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाले निफ्टी (Nifty) 234.40 अंक यानी (1.03%) टूटकर 22,519.40 अंकों पर बंद हुआ है। वैश्विक बाजार की कमजोर संकेतों बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, मारुति, पावर ग्रिड, टाइटन, जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो और भारतीय स्टेट बैंक प्रमुख रूप से गिरकर बंद हुए। वहीं टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले के शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद प्रमुख रूप से लाभ में रहे।
Read More : Share Market Closing : शेयर बाजार में लौटी हरियाली, Sensex ने लगाईं 350 अंक की छलांग, जानें आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स
बाजार के अंतिम दिन गिरावट की वजह
अमेरिकी में महंगाई पिछले महीने की तुलना में 0.4% बढ़ गई जो उम्म्मीद से ज्यादा है। इन आंकड़ों से उन निवेशक की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे थे। इसके अलावा शेयर बाजार में बुधवार रिकॉर्ड-तोड़ रैली के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिससे मार्केट आज गिरकर बंद हुई।
निवेशकों को 2.42 लाख करोड़ का नुकसान
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 399.77 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 10 अप्रैल को 402.19 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2.42 लाख करोड़ रुपये घटा है।
RELATED POSTS
View all