Live Khabar 24x7

Share Market Closing : रिटेल इन्फ्लेशन से निवेशकों का मूड खराब! Shiv Texchem IPO की हुई जबरदस्त एंट्री

October 15, 2024 | by Nitesh Sharma

Share Market

 

Share Market

नई दिल्ली। Share Market Closing : शेयर बाजार में आज फिर गिरावट लौट आई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 152.93 अंक यानी (0.19%) की गिरावट के साथ 81,820.12 के स्तर पर बंद हुआ है। उधर NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 70.60 अंक यानी (0.28%) टूटकर 25,057.35 अंकों पर बंद हुआ है। सबसे अधिक गिरावट ऑटो, मेटल और फार्मा शेयरों में देखने को मिली। हालांकि छोटे और मझोले शेयरों में तेजी रही। वहीं सितंबर के रिटेल इन्फ्लेशन (Retail Inflation) के आंकड़े निवेशकों के अनुमान के मुताबिक़ नहीं रहे हैं। इसके कारण ब्याज दरों में जल्द कटौती की संभावनाओं को धक्का लगा है।

टॉप गनर्स और लूजर्स

बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर सबसे ज्यादा 2.73 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया, मारुति और महिंदा एंड महिंद्रा के शेयर गिरावट में रहे। वहीं आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 1.90 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अल्ट्रा सीमेंट, एचसीएल टेक, अदाणी पोर्ट्स के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे।

निवेशकों को 25,000 करोड़ का फायदा कमाए

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 463.87 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 14 अक्टूबर को 463.62 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 25,000 करोड़ रुपये बढ़ा है।

RELATED POSTS

View all

view all