नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में हरे निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का 111.66 अंक यानी (0.15%) की बढ़त के साथ 72,776.13 के स्तर पर बंद हुआ है। साथ ही NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 64.85 अंक यानी 0.29 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की गई। निवेशकों को 99,000 करोड़ का फायदा हुआ है।
हालांकि ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुख रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 0.36 की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी गिर गया। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में फार्मा, मेटल और रियल्टी सेक्टर में बढ़त देखी गई, जबकि ऑटो और एनर्जी सेक्टर में गिरावट देखी गई।
निवेशकों का 99,000 करोड़ रुपए का फायदा
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज बढ़कर 397.55 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 10 मई को 396.56 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज 99,000 करोड़ रुपये बढ़ा है।