नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। सोमवार को लगातार गिरावट का सिलसिला खत्म होकर हरियाली आई थी। आज के कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 237.72 अंक यानी (0.37%) की गिरावट के साथ 63,874.93 के स्तर पर बंद हुआ हैं। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 61.30 अंक यानी (0.32%) गिरकर 19,079.60 के अंकों पर बंद हुआ हैं।
एशियाई बाजारों में कमजोरी और इस सप्ताह के अंत में अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Fed Reserve) के ब्याज दरों को लेकर निर्णय के मद्देनजर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT Stocks) कंपनियों के शेयरों में फिसलन से बाजार में गिरावट आई।
निवेशकों को मामूली नुकसान
आज के ट्रेड में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 311.54 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सेशन में 311.56 लाख करोड़ रुपये रहा था। आज के ट्रेड में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स के मार्केट कैपिटलाईजेशन में मामूली गिरावट आई है।