Share Market Closing : अंतिम दिन सपाट बंद हुआ Sensex और Nifty, टेक महिंद्रा बना टॉप लूजर्स, निवेशकों के 40,000 करोड़ रुपए डूबे
May 24, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार सपाट बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 7.65 अंक यानी (0.010%) की गिरावट के साथ 75,410.39 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 10.55 अंक यानी (0.046%) टूटकर 22,957.10 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं निवेशकों की संपत्ति में उछाल दर्ज किया गया है।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफ़सी बैंक (HDFC Bank) का शेयर आज सबसे ज्यादा 1.64 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। इसके अलावा भारती एयरटेल, एलएंडटी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और मारुति के शेयर प्रमुख रूप से लाभ में रहे। वहीं एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TCS, इनफ़ोसिस, जेएडल्यू स्टील, विप्रो समेत 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।
Read More : Share Market Closing : शेयर बाजार में रौनक, Sensex ने लगाई 941 अंक की छलांग, निवेशकों को 2.40 लाख करोड़ का फायदा
निवेशकों के 40,000 करोड़ रुपए डूबे
BSE लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 419.82 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 23 मई को 420.22 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 40,000 करोड़ रुपये घटा है।
RELATED POSTS
View all