नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 165.32 अंक या 0.22% बढ़कर 73,667.96 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 3.05 अंक या 0.01% की मामूली बढ़त के साथ 22,335.70 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के कामकाज में टॉप लूजर की कैटेगरी में अडानी एंटरप्राइजेज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, सिप्ला और अडानी पोर्ट्स के शेयर रहे जबकि टॉप गेनर की सूची में एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, एलटीआई माइंड ट्री और मारुति सुजुकी के शेयर शामिल रहे।
निफ्टी मिडकैप 100, बीएसई स्मॉल कैप, निफ़्टी बैंक, निफ़्टी ऑटो, निफ़्टी फार्मा, निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स कमजोरी पर बंद हुए जबकि निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज और निफ़्टी आईटी में तेजी दर्ज की गई।
शेयर बाजार के टॉप गैनर्स की सूची में मारुति सुजुकी, इंफोसिस, आयशर मोटर्स और भारती एयरटेल के शेयर भी शामिल रहे जबकि टॉप लूजर्स की सूची में एसबीआई, बजाज ऑटो और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी शामिल रहे।
निवेशकों को 4.08 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 385.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 11 मार्च को 389.65 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.08 लाख करोड़ रुपये घटा है।