Live Khabar 24x7

Share Market Closing : रिकॉर्ड हाई से 440 अंक गिरा सेंसेक्स, निवेशकों के डूबे 88 हजार करोड़ रुपए

April 9, 2024 | by Nitesh Sharma

Share Market Closing

 

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 58.80 अंक या 0.079% की गिरावट के साथ 74,683.70 अंक पर बंद हुआ। वहीं NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 23.55 अंक या 0.10% फिसलकर 22,642.75 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले, आज पहली बार सेंसेक्स 75,000 अंक को पार कर 75,124 के रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई पर पर पहुंच गया था। इस बीच ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझान देखें गए।

आज के टॉप लूजर्स और गेनर्स

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में सबसे अधिक 1.81% की तेजी रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एशियन पेंट्स (Asian Paints), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 0.38% से लेकर 1.19 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।

वहीं सेंसेक्स के बाकी 18 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी टाइटन (Titan) का शेयर 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंफोसिस (Infosys), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), टाटा स्टील (Tata Steel) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर क्रमश: 1.12% और 1.48% की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

निवेशकों के 88,000 करोड़ रुपए डूबे

बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 399.98 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 8 अप्रैल को 400.86 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 88 हजार करोड़ रुपये घटा है।

इससे पहले, आज पहली बार सेंसेक्स 75,000 अंक को पार कर 75,124 के रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई पर पर पहुंच गया था। इस बीच ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझान देखें गए।

 

RELATED POSTS

View all

view all