Share Market Closing : 1000 अंक टूटा Sensex, SBI में सबसे ज्यादा गिरावट, निवेशकों को ₹23,000 करोड़ स्वाहा
September 6, 2024 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 1,017.23 अंक यानी (1.24%) टूटकर के साथ 81,183.93 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 292.95 पॉइंट्स यानी (1.17%) की गिरावट के साथ 24,852.15 के स्तर पर बंद हुआ है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
टॉप गेनर्स शेयरों की बात की जाए तो BSE पर Bajaj Finance के शेयरों ने सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की। बजाज फाइनेंस की शेयर प्राइस (Bajaj Finance share price) आज 1.22% की बढ़त के साथ 7,331.50 रुपये पर बंद हुई। जबकि, एशियन पेंट्स (1.13%), JSW Steel (0.79%), हिंदुस्तान यूनिलिवर (0.08%) के शेयर भी हरे निशान में बंद हुए।
NSE पर Bajaj Finance (0.97%), एशियन पेंट्स, JSW स्टील, LTIMindtree, नेस्ले इंडिया, सनफार्मा, DIVI’s Lab और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
वहीं सबसे बड़ी गिरावट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा, ICICI Bank, NTPC, HCL Tech, रिलायंस, टाटा मोटर्स, ITC, एक्सिस बैंक, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, L&T जैसे सभी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। शेयर बाजार में बैंकिंग शेयरों का काफी योगदान होता है। क्योंकि, उनकी मार्केट हिस्सेदारी भी ज्यादा होती है। आज सभी बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
निवेशकों के ₹23,000 करोड़ डूबे
बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज घटकर 465.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 3 सितंबर को 465.54 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 23,000 करोड़ रुपये घटा है।
RELATED POSTS
View all